अंसल ए0पी0आई0 हाईटेक टाउनशिप में चल रहे अवैध निर्माण पर एलडीए ने कसा शिकंजा

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की कार्यवाही

बिल्डर द्वारा 900 वर्गफिट से 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में किये जा रहे 04 आवासीय निर्माण सील किये गये

हरिहरपुर स्थित फ्रेन्डस कालोनी के पास बिल्डर द्वारा अवैध रूप से बनवाये जा रहे 06 रो-हाउस भवनों पर भी की गयी सीलिंग की कार्यवाही

शहीद पथ स्थित अंसल ए0पी0आई0 हाईटेक टाउनशिप में बिल्डर द्वारा अवैध रूप से कराये जा रहे 04 आवासीय निर्माणों को एलडीए ने शुक्रवार को सील कर दिया। इसके अलावा हरिहरपुर में फ्रेन्डस कालोनी के पास बिल्डर द्वारा अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे 06 रो-हाउस भवनों पर भी सीलिंग की कार्यवाही की गयी।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि जे0पी0 यादव व अन्य द्वारा ग्राम-हसनपुर खेवली के खसरा संख्या-610 पर लगभग 1250 वर्गफिट क्षेत्रफल में आवासीय निर्माण करवाया जा रहा था। इसी तरह सत्येन्द्र तिवारी व अन्य द्वारा खसरा संख्या-612 पर लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था।

इसके अलावा प्रशान्त कुमार व अन्य द्वारा ग्राम-पहाड़नगर टिकरिया में खसरा संख्या-27 पर लगभग 900 वर्गफिट क्षेत्रफल में आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, आशीष उपाध्याय व अन्य द्वारा ग्राम-सोनई कजेहरा में खसरा संख्या-53 पर लगभग 1800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर डुप्लेक्स भवन का निर्माण करवाया जा रहा था।

जोनल अधिकारी ने बताया कि यह चारों निर्माण जिस क्षेत्र में किये जा रहे हैं, वह क्षेत्र अंसल ए0पी0आई0 हाईटेक टाउनशिप में आता है। इस पर अंसल ए0पी0आई0 के सक्षम अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया तो पता चला कि उक्त सभी निर्माण कार्य निजी बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से किये जा रहे हैं। अंसल द्वारा न तो उन लोगों को जमीन बेची गयी है और न ही निर्माण करने के लिए कोई एन0ओ0सी0 दी गयी है। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दिये गये।

जिसके अनुपालन में गुरूवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से इन चारों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

फ्रेन्डस कालोनी के पास 06 रो-हाउस भवन सील
सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के हरिहरपुर, परमहंसनगर में फ्रेन्डस कालोनी के पास जय प्रकाश रावत व अन्य द्वारा लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में 06 रो-हाउस भवनों का निर्माण करवाया जा रहा था।

प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे इन रो-हाउस भवनों के खिलाफ भी विहित न्यायायल द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिस पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम द्वारा इन निर्माणाधीन रो-हाउस भवनों को सील कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
btnimage