काकोरी में 45 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही न्यूयार्क सिटी पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने की कार्यवाही
कृष्णानगर और काकोरी क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के कराये जा रहे चार अवैध निर्माणों को सील किया गया
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरूवार को काकोरी के मौदा गांव में लगभग 45 बीघा जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही न्यूयार्क सिटी पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, साइट ऑफिस, बाउन्ड्रीवॉल आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान के अंतर्गत काकोरी व कृष्णानगर क्षेत्र में चार अवैध निर्माण भी सील किये गये।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि नितिन द्विवेदी, प्रहलाद पाल, अवशेध राठौर, मोहम्मद नदीम व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम-मौदा में लगभग 45 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए न्यूयार्क सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना विकसित की जा रही इस अवैध कालोनी के विरूद्ध कार्यवाही के बावजूद डेवलपर द्वारा स्थल पर पुनः निर्माण/विकास कार्य कराये जा रहे थे, जिस पर विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी।
इसके अलावा आलमबाग निवासी सरदार गोल्डी व अन्य द्वारा काकोरी के जलियामऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड के किनारे लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में भूतल व प्रथम तल पर 5-5 भवनों एवं द्वितीय तल पर ममटी का निर्माण कराया जा रहा था। इस क्रम में सुरेश कुमार व अन्य द्वारा आगरा एक्सप्रेस-वे, बड़ा गांव में लगभग 140 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यवसायिक निर्माण कराया गया था।
वहीं, लक्ष्मी महेश्वरी द्वारा मोहान रोड, भरोसा-मौदा मोड़ पर लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक उपयोग हेतु लोअर ग्राउंड समेत दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था। इसके अतिरिक्त दलजीत कौर पत्नी सरदार परमजीत द्वारा कृष्णानगर के कनौसी की विजय नगर कालोनी में भूखण्ड संख्या-153 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत आवासीय मानचित्र के विपरीत अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जा रहा था। अवैध तरीके से कराये जा रहे उक्त चारों अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा चारों भवनों को सील कर दिया गया।