एलडीए ने प्रवर्तन जोन-3 के कृष्णानगर में अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। वहीं, प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने पेपरमिल कालोनी में एक अवैध निर्माण सील किया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मुकेश यादव द्वारा कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा स्थित पंडित खेड़ा में लगभग 9 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए शुभम सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।
आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर निर्मित की गयी सड़कें, साइट ऑफिस, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।