एलडीए : उद्यान अधिकारी को नजूल पार्कों की जिम्मेदारी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता व उद्यान अधिकारी के मध्य कार्य का विभाजन किया है।
इसके अंतर्गत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से स्थानांतरित होकर एलडीए में कार्यभार ग्रहण करने वाले उद्यान अधिकारी शशि कुमार भारती को नजूल पार्कों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वह नजूल पार्कों के औद्यानीकरण से सम्बंधित समस्त कार्य सम्पादित करेंगे। उनके द्वारा समस्त पत्रावलियां अधीक्षण अभियंता के माध्यम से उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
इसके अलावा आगरा विकास प्राधिकरण से स्थानांतरित होकर एलडीए में कार्यभार ग्रहण करने वाले अधीक्षण अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह समस्त अभियंत्रण खण्ड का कार्य देखेंगे। अभियंत्रण खण्ड की समस्त पत्रावलियां उनके माध्यम से मुख्य अभियंता को प्रस्तुत की जाएंगी।