एलडीए ने मोतीझील के पास नजूल भूमि पर अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाया

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अर्जन व अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को मोतीझील के पास अभियान चलाकर नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाया। इस दौरान नजूल भूमि पर अनाधिकृत रूप से संचालित कबाड़ बाजार को हटाकर लगभग 02 बीघा जमीन खाली करायी गयी।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ऐशबाग योजना के भदेवां में मोतीझील से सटी हुयी नजूल भूमि खसरा संख्या-209 पर मोहम्मद यूसुफ समेत अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके कबाड़ का व्यवसाय किया जा रहा था। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा मोतीझील के निरीक्षण के दौरान उक्त नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में शनिवार को अर्जन व अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने स्थल पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
इस दौरान नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार हेमचन्द्र तिवारी व उनकी टीम द्वारा 02 जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करके कब्जेदारों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान में लगभग 02 बीघा जमीन खाली करवायी गयी है। आसपास कुछ अवैध झुग्गी-झोपड़ी भी बनी हैं, उन्हें भी जल्द ही अभियान चलाकर हटवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
btnimage