एलडीए: प्रवर्तन जोन 4 में पांडेय जोड़ी ने अवैध निर्माण कार्य को दे रखा खुला संरक्षण

राजधानी लखनऊ के प्रवर्तन जोन 4 में अभियंताओं की लापरवाही के चलते बिल्डरों की तानाशाही बढ़ती जा रही है और अभियंता क्षेत्र में मौज कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रवर्तन जोन 4 के बीकेटी में सहाय एनक्लेव कॉलोनी में नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य जारी हैं. इसके पीछे राज केवल इतना है कि जोनल को इसकी जानकारी नहीं है और क्षेत्र में तैनात अभियंता बिल्डरों से मिलकर मलाई काट रहे हैं.
क्षेत्र में अवर अभिंयता भारत पांडेय और प्रमोद पांडेय की जोड़ी जमकर अवैध निर्माण कार्य को संरक्षण दिए हुए हैं..सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिंयता नोटिस का खेल खेल कर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं और खुद बिल्डरों से मलाई काट रहे हैं…आपको बता दें कि उच्च अधिकारी नोटिस देने के बाद कार्यवाही करना भूल जाते हैं जिसका फायदा जपने में तैनात अभियंता उठा रहे हैं…
प्रवर्तन जोन 4 के बीकेटी क्षेत्र के दर्जनों अवैध निर्माण कार्य अभियंताओं के संरक्षण में चल रहे हैं… जोनल अधिकारी को इसकी जानकारी है क्योंकि वह प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यस्त हैं..और उनके अभियंता डीलिंग में मस्त हैं…. एलडीए के बुलडोजर की दहशत अब प्रवर्तन जोन 4 में नहीं है क्योंकि पांडेय जोड़ी इन बिल्डरों को संरक्षण दे रखी है….
अब देखना है कि उच्च अधिकारी इन अवैध निर्माणों पर क्या एक्शन लेते हैं….

Related Articles

Back to top button
btnimage