एलडीए: पारा, काकोरी व कृष्णानगर में चार अवैध निर्माण सील, शिवरी में बना कॉम्लेक्स भी जल्द होगा सील

- लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने की कार्यवाही
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को कृष्णानगर, पारा व काकोरी थानाक्षेत्र में चार अवैध निर्माणों को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मोहम्मद तौफीक द्वारा काकोरी के बड़ा गांव में आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट समेत अन्य तलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। वहीं, रामदत्त यादव व अन्य द्वारा मोहान रोड पर गोपालपुर गांव में डी0एन0 मैरिज हॉल के पास लगभग 2100 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा मितलेश मौर्या द्वारा बुद्धेश्वर में मोहान रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह हरशरण लाल गुप्ता, स्वदेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता व अन्य द्वारा कृष्णानगर के जाफरखेड़ा में लगभग 4000 वर्गफिट के भूखण्ड पर पूर्व निर्मित बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल के ऊपर द्वितीय तल के निर्माण का कार्य कराया जा रहा था।
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन चारों अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।
उक्त आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया।