एलडीए ने काकोरी व पारा में 20 बीघा क्षेत्रफल में बसायी जा रही दो अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोजर

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने पारा व काकोरी थानाक्षेत्र में अभियान चलाकर लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही दो अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। वहीं, सरोजनी नगर, एलडीए कालोनी व ठाकुरगंज क्षेत्र में सात अवैध निर्माण सील किये गये।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मोहम्मद अब्दुल मन्नान, शमशाद गाजी व अन्य द्वारा मोहान रोड स्थित ग्वालपुर गांव में लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए हिन्द नगर नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। वहीं, आनंद यादव द्वारा काकोरी के बड़ा गांव में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए मायापुरी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, खम्भे, साइट ऑफिस को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि इसके अतिरिक्त सुरेन्द्र यादव व अन्य द्वारा सरोजनी नगर में पिपरसण्ड रोड पर स्कूटर इंडिया चौराहे के पास लगभग 1000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना स्वीकृत मानचित्र के व्यवसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट व भूतल का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे विहित न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में प्रवर्तन जोन-3 की टीम द्वारा सील कर दिया गया।