एलडीए: आवास व दुकान के पंजीकरण के लिए 21 जनवरी, 2024 तक लगेगा कैम्प

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विस्थापितों की सहूलियत के लिए अकबरनगर पुलिस चौकी के निकट ही आयोजित किया जा रहा है शिविर
प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण धनराशि घटाकर आधी कर दी गयी है, मात्र 5,000 हजार रूपये में किया जा रहा है पंजीकरण
अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को आवास व दुकान आवंटित की जा रही है। विस्थापितों को आवास व दुकान के लिए पंजीकरण कराने में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अकबरनगर पुलिस चौकी के निकट ही विशेष पंजीकरण शिविर लगाया गया है, जिसकी अवधि एक माह के लिए बढ़ा दी गयी है। अब यह कैम्प 21 जनवरी, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कैम्प में पहुंचे लोगों ने योजना व पंजीकरण के सम्बंध में पूरी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान 14 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म लिये। जिसमें से अकबरनगर प्रथम में रहने वाली चमेली देवी ने 5 हजार रूपये जमा कराके प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण कराया। अपर सचिव ने बताया कि अकबरनगर में लगाये जा रहे कैम्प में अब तक कुल 81 विस्थापितों ने प्रधानमंत्री आवास तथा 88 लोगों ने डूडा के आवास के लिए पंजीकरण कराया है।
उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार विस्थापितों को कई सहूलियतें दी जा रही हैं। इसमें एक तरफ प्रधानमंत्री आवास की पंजीकरण धनराशि 10,000 रूपये से घटाकर 5,000 रूपये कर दी गयी है। वहीं, दूसरी तरफ व्यावसायिक श्रेणी में 25 प्रतिशत के स्थान पर मात्र 15 प्रतिशत धनराशि के अग्रिम भुगतान पर ही दुकानों का कब्जा दिया जा रहा है। इसके अलावा जिनके परिवार बड़े हैं या फिर जो अधिक क्षेत्रफल के आवास लेना चाहते हैं तो वे प्राधिकरण की योजनाओं में रिक्त फ्लैटों को 15 प्रतिशत के अग्रिम भुगतान पर लेकर निवास कर सकते हैं। इन सभी श्रेणियों में शेष धनराशि 10 वर्षों की आसान किस्तों में जमा करने का विकल्प दिया गया है।