रेलवे और राज्य प्रशासन के मध्य आयोजित कुंभ मेला संबंधी बैठक

कुम्भ मेला के दौरान श्रद्धालुओं और रेलयात्रियों के लिए आधुनिक सुख सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा अनेक प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं I इसी क्रम में 14 अक्टूबर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एस. एम. शर्मा का प्रयागराज आगमन हुआI अपने इस आगमन के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक, राज्य प्रशासन एवं रेलवे के मध्य आयोजित होने वाली बैठक में सम्मिलित हुएI
उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, उपेन्द्र चंद्र जोशी, मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एस. एम. शर्मा, मण्डल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, विनीत कुमार श्रीवास्तव, मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, हिमांशु बडोनी सहित रेलवे के अन्य अधिकारी गण तथा राज्य प्रशासन द्वारा नामित मेला अधिकारी, विजय किरण आनंद सहित अन्य अधिकारी तथा पुलिस विभाग के भी वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए I इस सभा में कुम्भ मेला संचालन के संबंध मे अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गई तथा यात्री प्रबंधन की नई नीतियों और संभावनाओ पर गहनता पूर्वक विचार-विमर्श करते हुए इनकी समीक्षा की गई ।

इस बैठक से पूर्व मण्डल रेल प्रबंधक ने फाफामऊ जं. एवं प्रयाग जं. स्टेशनो पर प्रगतिशील निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया I उन्होंने लखनऊ से प्रयाग जं. के मध्य रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को आँका तथा उनका आगमन फाफामऊ जं. पर हुआ I फाफामऊ जं. पर उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की प्रगति की विधिवत जानकारी प्राप्त की एवं यात्री सुविधाओं को परखाI
इसके पश्चात उनका आगमन प्रयाग जं. पर हुआ जहां उन्होंने नवीन स्टेशन भवन, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म संख्या 04 पर किये जाने वाले निर्माण कार्य सहित सभी प्रगति कार्यों को परखा I इसके अतिरिक्त उन्होंने पैनल रूम का अवलोकन किया तथा कुम्भ मेला के दौरान यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं सहित इनकी वैकल्पिक व्यवस्थाओं तथा इनको स्थापित किये जाने वाले चिन्हित स्थलों की जानकारी प्राप्त की I उन्होंने इस विषय में अपने आवश्यक सुझाव और निर्देश पारित किये I
मण्डल रेल प्रबंधक ने सभी कार्यों को गुणवत्ता के उचित मानकों के आधार पर तय समयसीमा में सम्पन्न करने की बात पर विशेष बल दिया I इस निरीक्षण में मण्डल के अनेक विभागाध्यक्षों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I