जाके पांव न फटी बेवाई उ का जाने पीर पराई : राकेश त्रिपाठी
जखनियां, लोकसभा गाजीपुर, युवा सम्मेलन, भारतीय जनता युवा मोर्चा में बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी शामिल हुए।
जाके पांव न फटी बेवाई उ का जाने पीर पराई। जिन लोगों ने गरीबी देखी नहीं वो क्या जान सकते हैं कि ग़रीब का जीवन कैसा होता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी के जीवन को जीया है उन्हें पता है कि गरीब मातांए बहने कैसे जीवन जीती है और आज उसी का परिणाम है कि उन्होंने गरीब कल्याण की योजनाओं को बिना भेद भाव समाज के हर जरूरत मंद को तत्परता से देने का काम किया है।
यह बात आज जखनियां शिव मंदिर पर भाजयुमो द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने के कारण आज देश के गरीबों ने यह ठान लिया है कि मोदी को 400 पार के साथ एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के लोग 2019 मे हुई अपनी गलती का एहसास करें और इस बार कमल का फूल खिलाकर पारसनाथ राय को देश के सदन में बैठाकर विकास की गति को तेज करे।
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं अगर गाजीपुर से कमल का फूल खिलता है तो हम प्रदेश की सभी 80 से 80 सीटों पर विजय हासिल करेंगे। अगर हम गुजरात, राजस्थान और हिमाचल से सारी की सारी सीट जीत सकते हैं तो उत्तर प्रदेश क्यों नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के पारस वह पारस है जो गाजीपुर को सोना बनाने का माद्दा रखते हैं। यह वीरों,ऋषियों, तपस्वियों की धरती की पहचान क्या से क्या बना दी गई ?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काशी से कन्याकुमारी तक विकास और विरासत को सहजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज देश में हो रहे इस सभी महत्वपूर्ण परिवर्तन में आप सब की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।