मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इंवेस्ट यूपी 2.0 की समीक्षा बैठक आयोजित

लखनऊ 8 जून, 2023

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में इंवेस्ट यूपी 2.0 की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में प्रस्तावित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में 10 लाख करोड़ रुपये के एमओयू को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है। एम.ओ.यू. को धरातल पर उतराने के लिये प्रत्येक निवेशक से निरंतर संवाद बनाये रखा जाये, उन्हें आवश्यकतानुसार भूमि और समय से एनओसी उपलब्ध करा दी जाये। ऐसे एम0ओ0यू0 को यथाशीघ्र चिन्हित कर लिया जाये, जो जी0बी0सी0 के लिये तैयार हों।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग निवेशकों के साथ बैठक/ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित करायें तथा निवेशकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। साथ ही बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम किया जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव कृषि  देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, सीईओ इनवेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage