इंस्पेक्टर साहब आराम फरमाओ, कारखास को दलाली का खुला लाइसेंस
उत्तर प्रदेश में रामराज स्थापित होने के बाद राजधानी लखनऊ में पारा थाना अंतर्गत एक मामला ऐसा प्रकाश में आया है। जिसमें थाने का ही कारखास पीड़ितों से मोटी रकम वसूल रहा है।
वहीं इंस्पेक्टर साहब हाथ पर हाथ धरे आराम फरमा रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि पारा इंस्पेक्टर ने अपने थाना क्षेत्र में कारखास को दलाली करने का खुला लाइसेंस दे रखा है।
पीड़ित और कारखास के बीच हुई टेलिफोनिक वार्ता में स्पष्ट रूप से सुनाई दे रहा है कि पुलिस ने पीड़ित से पैसे वसूले हैं अब सवाल उठता है कि उच्च अधिकारी इस पुलिसकर्मी और पारा इंस्पेक्टर को क्या सजा सुनाएंगे। वैसे तो जगजाहिर है कि उच्च अधिकारी अपनी लुटिया डूबते बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं लेकिन मामला सिफर ही रहेगा।
ऑडियो नीचे लिंक में
https://drive.google.com/file/d/1LCTx01hY1-Cit-k-ZuNwXjHR2bJBWDyi/view?usp=drivesdk