UPCM News खबर का असर : बसंतकुंज योजना प्रधानमंत्री आवास मामले में एलडीए ने कंपनी पर लगाया 40 लाख का जुर्माना

लखनऊ के बसंतकुंज में पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों में समस्याओं का भंडार है जिसको यूपी सीएम न्यूज़ द्वारा आवासों में सीलन और निर्माण संबंधित खबर प्राथमिकता से प्रकाशित की गयी. जिसके बाद एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कंपनी पर 40 लाख का जुर्माना लगाया।
मामले में दो अन्य ठेकेदारों को नोटिस दी गईबसंतकुंज में बनाए गए हैं पीएम आवासएलडीए की बसंतकुंज योजना के निर्माण में गड़बड़ी*मेसर्स एशिया कंस्ट्रक्शन पर 40 लाख का जुर्माना*इस कम्पनी पर तत्कालीन वीसी ने भी लगाया था जुर्मानामेसर्स एशिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को 10 दिन की मोहलत
लखनऊ के बसंतकुंज में पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों में ठेकेदारों की मनमानी का मामला सामने आया। ठेकेदार मकानों में टूट-फूट को सही कराने से बच रहे थे और इसी बीच अधिकारियों ने जाँच की और कमियां मिली। जिसके बाद एलडीए एक्शन में आया.
पीएम आवास योजना के मकानों का अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण में तमाम खामियां मिली हैं। उन्होंने वीसी प्रथमेश कुमार और सचिव विवेक श्रीवास्तव को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट के बाद, सचिव ने पांच-पांच इंजीनियरों की दो टीमें इन मकानों की जांच के लिए बनाई हैं। इंजीनियरों को मकानों के अधूरे कामों को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।