एलडीए प्रवर्तन जोन-4 के अलीगंज में अवैध रेस्टोरेंट सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अलीगंज के सेक्टर-ए में अवैध रूप से निर्मित रेस्टोरेंट को सील किया।

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बताया कि अजय सिंह व उदयभान सिंह द्वारा अलीगंज के सेक्टर-ए में भवन/भूखण्ड संख्या-ई0डी0-35 एवं ई0डी0-36 पर लगभग 880 वर्गफिट क्षेत्रफल में प्राधिकरण द्वारा निर्मित भवन को तोड़कर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराकर रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था। आवासीय भू-उपयोग में किये गये इस अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।

आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से रेस्टोरेंट परिसर को सील कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
btnimage