अभियंता भानु वर्मा के संरक्षण में हो रहे जोन 3 में अवैध निर्माण, अपने चेलों से करवाता है वसूली

लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 3 में तैनात अवर अभियंता भानु प्रताप वर्मा इन दिनों क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों को खुला संरक्षण दिए हुए हैं। पूर्व में तैनात अवर अभियंता भरत पाण्डेय ने जिन अवैध निर्माणों को नोटिस जारी किया और सील किया। उन अवैध निर्माणों को बनवाने का जिम्मा अब अभियंता भानु प्रताप वर्मा ने ले रखा है।

बीते कुछ महीने में पहले अभियंता की तैनाती के बाद एक फर्जी सुपरवाइजर भानु वर्मा ने पाल रखा था जोकि अभियंता भानु प्रताप वर्मा के नाम से जगह जगह अवैध निर्माणकर्ताओं से लाखों रुपए की मांग करता था। यह सारा खेल अभियंता के संरक्षण में फल फूल रहा था और विकास प्राधिकरण आंखें मूंदे हुए है।

अभियंता के चेले/सुपरवाइजर ने एक निर्माणकर्ता से 1 लाख रुपए की मांग की और बताया कि अभियंता भानु प्रताप वर्मा ने जितना बताया हम उतना बता रहे हैं। बाकी उनसे खुद बात कर लीजिए। जिसका वीडियो हमारी टीम के पास मौजूद हैं। जल्द उसको भी प्रकाशित किया जाएगा।

अभियंता पत्रकारों को समझते हैं अपना गुलाम

अभियंता पत्रकारों को चंद रुपए का लालच देकर उनको अपना गुलाम बनाना चाहते हैं और अवैध निर्माण से खुद प्रतिदिन लाखों रूपये की वसूली करने चाहते हैं। जोन 3 के पारा और काकोरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/प्लाटिंग की बाउंड्री वॉल तोड़कर अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। सच तो यही है कि जरा से तोड़ फोड़ की आड़ में अवैध निर्माण को अधिकारी बढ़ावा दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
btnimage