वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव के निधन पर एनेक्सी मीडिया सेंटर में शोक सभा आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) ने चैनल के वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन एनेक्सी मीडिया सेंटर में शोक सभा आयोजित की।

इस अवसर पर समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्रीवास्तव पत्रकारिता जगत के एक कर्मठ और निष्ठावान सदस्य थे। उनका असमय निधन मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि समिति ने दिवंगत पत्रकार के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए सूचना प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से वार्ता की है, जिन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।


समिति के सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि धीरेंद्र श्रीवास्तव के निधन से पत्रकारिता जगत को गहरा आघात लगा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समिति की ओर से उनके परिवार को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष भट्ट ने सरकार से अनुरोध किया कि पत्रकारों के निधन के बाद उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक स्थायी योजना बनाई जाए, जिससे उन्हें बार-बार अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़ें।

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि पत्रकारों के निधन के बाद उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष पहल की जाएगी। इसके तहत, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सहायता राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की अहम कड़ी हैं, और उनके परिवारों को संकट के समय सहयोग मिलना चाहिए।


सभा में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार के.बक्श सिंह, डी.पी. शुक्ला, उमेश मिश्र, अजीत कुमार सिंह, सुशील अवस्थी, शैलेश शुक्ला, हरजीत सिंह बाबा, रामसिंह तोमर, शहरयार खान, रजनीश छवि, जगदीश नारायण राय, नैमिष प्रताप सिंह, बलराम गुप्ता, अनाम पाण्डेय, दया विष्ट, सुनील मिश्रा, अमरीश शुक्ला, सियाराम यादव, अमन अग्रवाल, मिथिलेश तिवारी, ऋषि शर्मा, राजेंद्र द्विवेदी, अनूप चौधरी, नवाब शिकोह, प्रदीप उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह, पंकज उपाध्याय, विक्रम राव, विजय गौड़, जे.पी. पाठक, अरुण शर्मा सहित दर्जनों पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों ने धीरेंद्र श्रीवास्तव के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button
btnimage