सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों की समीक्षा की
यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो के अन्तर्गत आयोजित होने वाले फैशन शो में देशभर की फिल्म सिटी से जुड़े विशेषज्ञों को शामिल किया जाए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इण्डिया एक्सपो मार्ट सभागार ग्रेटर नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आयोजन की तैयारी, सुरक्षा, व्यवस्थापन और प्रतिभागियों की सुविधा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की समृद्ध परम्परा, हुनर और उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के साथ-साथ ‘वोकल फॉर लोकल’ और मेक इन इण्डिया अभियान को बढ़ावा देगा। उन्होंने युवाओं को प्रत्यक्ष अनुभव और उद्यमिता के अवसर प्रदान करने, खादी व ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने और विदेशी बायर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 में प्रदेश के प्रत्येक जनपद की सक्रिय और प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक जनपद के ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओ0डी0ओ0पी0) से जुड़े उत्पादों के विशेष स्टॉल स्थापित किए जाएं, जिससे स्थानीय हस्तशिल्प, व्यंजन और उद्योग सम्बन्धी उत्पादों को वैश्विक खरीददारों और निवेशकों के सामने प्रदर्शित किया जा सके। यह ट्रेड शो केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की विविधता, सांस्कृतिक विरासत और व्यावसायिक प्रतिभा को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। इसके माध्यम से स्थानीय उत्पादकों और उद्यमियों को नई सम्भावनाओं, व्यापारिक नेटवर्क और निवेश के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे प्रदेश के विकास और युवाओं के रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 की पहचान को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों और शैक्षणिक संस्थानों में इसकी व्यापक ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं और छात्रों को आयोजन के महत्व से अवगत कराना और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षणिक संस्थान अपने कैम्पस में यू0पी0आई0टी0एस0 के पोस्टर, डिजिटल डिस्प्ले और इवेंट की जानकारी साझा करेंगे, जिससे छात्र, फैकल्टी और स्थानीय समुदाय सीधे इस आयोजन से जुड़ सकें और युवाओं में उद्यमिता तथा नवाचार के प्रति जागरूकता बढ़े। उन्होंने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस आयोजन से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि इससे युवाओं को प्रत्यक्ष अनुभव और रोजगार/उद्यमिता के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो के अन्तर्गत आयोजित होने वाले फैशन शो में देशभर की फिल्म सिटी से जुड़े विशेषज्ञों को शामिल किया जाए। इससे न केवल उत्तर प्रदेश की हस्तकला और पारम्परिक उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवा डिजाइनर्स और स्थानीय कारीगर भी नए अवसरों और बाजार तक पहुंच बनाने में सक्षम होंगे। इसका उद्देश्य खादी, हैण्डीक्राफ्ट और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों को व्यापक दृश्यता और अन्तरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। फैशन शो में खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों को पेश करने के लिए विशेष कैटवॉक और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिससे इन उत्पादों की गुणवत्ता और सौंदर्य का प्रभाव वैश्विक स्तर पर दिखाया जा सके। इस पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और युवाओं को उद्यमिता, नवाचार और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए विशेष इन्तजाम किए जाएं। इसके तहत नासा पार्किंग स्थल से शटल सेवा उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें सहज और आरामदायक तरीके से आयोजन स्थल तक पहुंचने में मदद मिल सके। सुरक्षा और संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। किसी भी ई-रिक्शा का संचालन नाबालिग द्वारा न किया जाए। आगंतुकों की सुरक्षा, मार्गदर्शन और सुविधा सम्बन्धी निर्देश भी स्पष्ट किए जाएं, जिससे सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और स्वागतपूर्ण अनुभव प्राप्त हो।
मुख्यमंत्री ने विदेशी बायर्स और मेहमानों की सुरक्षा, आवास, परिवहन और सम्पूर्ण रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विदेशी मेहमानों को सहज, सुरक्षित और स्वागतपूर्ण अनुभव मिलना चाहिए, जिससे उत्तर प्रदेश की छवि मजबूत हो। पार्किंग, प्रवेश-निकास द्वार, हॉल एवं सभागार की व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित हों तथा जनपद से लगे सभी बॉर्डर व पूरे शहर में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
समीक्षा बैठक से पूर्व, मुख्यमंत्री ने आगामी 25 से 29 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा के इण्डिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो (यू0पी0आई0टी0एस0-2025) की तैयारियों तथा इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।