मुख्य सचिव ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की
लखनऊ 19 जनवरी, 2024
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जनपदों में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को परम्परातगत रूप से सादगी एवं आकर्षक ढंग से मनाया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनपद में हुए अच्छे कार्यों को प्रदर्शित किया जाये। इसके अलावा देश व प्रदेश में होने वाले परिवर्तन, लोकहित में संचालित कार्यक्रमों, पंच प्रण, विकसित भारत संकल्प यात्रा, अमृत काल आदि के बारे में जानकारी दी जाये व झांकियां निकाली जायें।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम जिला मुख्यालय तक सीमित नहीं रहना चाहिये। हर गांव व शहर में उल्लास एवं सम्मान के साथ झण्डारोहण होना चाहिये। इससे लोगों में देश भक्ति की भावना बढ़ेगी। 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश के समस्त जनपदों में यूपी दिवस के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, इसे भी गणतंत्र दिवस के साथ जोड़ सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में झांकी भी निकाल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 22 से 26 जनवरी तक सभी शासकीय भवनों को प्रकाशमान किया जाये। इसके अलावा 14 से 21 जनवरी तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 26 जनवरी को भी सभी जगह सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि झण्डारोहण कार्यक्रम एवं परेड की सलामी के लिये विधान परिषद के सभापति, उप सभापति, विधान सभा के अध्यक्ष अथवा केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री जनपद में उपस्थित होने पर उन्हें आमंत्रित किया जाये। यदि वे उपस्थित न हो, तो परेड की सलामी मण्डलायुक्त अथवा जिलाधिकारी द्वारा ली जाये।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सेना अथवा पुलिस बल के शहीदों के आश्रितों को ससम्मान आमंत्रित किया जाये और उन्हें कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाये। इसके अलावा इस दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सेना अथवा पुलिस बल के शहीदों के नाम पर सड़क का नामकरण कर सकते हैं। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, यू0पी0 दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह में छोटी सी भी घटना घटित न होने पाये इसके लिये जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, यू0पी0 दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह के दृष्टिगत सभी जनपदों में पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जाये। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, ढाबों सहित भीड़-भाड़ वाले सभी स्थलों की बम निरोधक दस्तों व स्निफर डाग स्क्वायड द्वारा सरप्राइज चेकिंग की जाये। इस दौरान सभी स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति होनी चाहिये। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जाये। अन्तर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाये।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0रवीन्द्र नायक, मण्डलायुक्त लखनऊ डॉ0 रोशन जैकब, पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरोडकर, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।