मुख्य सचिव ने आईएएस एसोसिएशन की पत्रिका ‘अपडेट’ के 27वें अंक का किया विमोचन

लखनऊः मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सीएसआई राजभवन में आईएएस एसोसिएशन की पत्रिका ‘अपडेट’ के 27वें अंक का विमोचन किया।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने पत्रिका ‘अपडेट’ के 27वें अंक को प्रकाशित करने के लिए आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रिका आईएएस अधिकारियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने के साथ-साथ अपने वरिष्ठ सहयोगियों के अनुभवों से लाभ उठाने तथा वर्तमान चुनौतियों से निपटने में युवा पीढ़ी के कार्मिकों के मार्गदर्शन के लिये मंच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि जो भी आईएएस अधिकारी अपने कार्य के साथ लिखने में रुचि रखते हैं, उन्हें अपने अनुभव को साझा करना चाहिए।

इस अवसर पर आईएएस एसोसिएशन की  पत्रिका ‘अपडेट’ के अगले अंक के लिये प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पार्थ सेन शर्मा को मुख्य संपादक मनोनीत किया गया है।

इस मौके पर राजस्व परिषद के चेयरमैन रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रंजन कुमार, सचिव नियोजन अनुराग यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage