मुख्यमंत्री योगी ने फैमिली आई0डी0 प्रक्रिया की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की
परिवार कल्याण ई-पासबुक तैयार कर ऐप के माध्यम से फैमिली आई0डी0 को संचालित किया जाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर फैमिली आई0डी0 प्रक्रिया की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने परिवार कल्याण ई-पासबुक तैयार किए जाने तथा ऐप के माध्यम से फैमिली आई0डी0 को संचालित किए जाने के निर्देश दिए। फैमिली आई0डी0 के निर्माण में डॉक्युमेण्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न की जाए। योजनाओं की पात्रता की श्रेणी में आने वाले लोगों को हर हाल में योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फैमिली आई0डी0 पोर्टल में केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की संख्या को और बढ़ाया जाए। आई0आई0टी0, पॉलीटेक्निक एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश लेने वाले नये विद्यार्थियों की आधार संख्या को फैमिली आई0डी0 से जोड़ा जाए। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार की समस्त योजनाओं को भी फैमिली आई0डी0 से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास हिमांशु कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव एम0एस0एम0ई0 प्रांजल यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।