एकेटीयू के बीटेक छात्र कर सकते हैं निशुल्क कोर्स

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों के पास ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम करने का अवसर है।
विश्वविद्यालय के साथ हुए समझौते के तहत स्मार्टब्रिज कंपनी सर्विस नाउ ग्लोबल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम करा रही है। इसमें बीटेक सभी ब्रांच के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। निःशुल्क ऑनलाइन माध्यम से इस कोर्स में छात्रों को उद्योगों की जरूरत के मुताबिक तैयार किया जाएगा। जिससे कि उन्हें भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में छात्रों को लगातार बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है।
एकेटीयू के छात्र एनआईसीई प्रतियोगिता में लेंगे भाग
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध संस्थानों के छात्र-छात्राओं को नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन 2024 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा है। कुलसचिव रीना सिंह ने सभी संस्थानों को पत्र जारी कर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button
btnimage