05 चिन्हित मार्गों पर संचालित होगी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें- दयाशंकर सिंह

मेसर्स आर0जी0 मोबिलिटी के मध्य वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एमओयू हस्ताक्षरित

यात्रियों को मुहैया होगी बेहतर परिवहन सुविधा

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि आज उ0प्र0 परिवहन निगम एवं मेसर्स आर0जी0 मोबिलिटी के मध्य वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। उन्होंने बताया कि अनुबंध के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रिवेन्यू शेयरिंग के आधार पर किया जायेगा। परिवहन निगम मेसर्स आर0जी0 मोबिलिटी से 2.5 से 2.7 प्रतिकिमी0 की दर से एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लेगा।

परिवहन मंत्री ने बताया कि कुल 50 नग वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। लखनऊ-अयोध्या मार्ग, कानपुर-प्रयागराज मार्ग, अयोध्या-वाराणसी मार्ग, कानपुर-रायबरेली मार्ग एवं कानपुर-लखनऊ मार्ग पर क्रमशः 05 बसे, 10 बसे, 05 बसे, 15 बसे, 15 बसे संचालित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव प्राप्त होगा एवं पर्यावरण हितैषी होने के वजह से वातावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। यात्रियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा मुहैया होगी।

प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर की उपस्थिति में परिवहन निगम की तरफ से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) एवं मेसर्स आर0जी0 मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच के मध्य हस्ताक्षर किया गया। साथ में जी एम अनिल कुमार , जी एम अमर नाथ सहाय,सलाहकार संचालन आर एन वर्मा, मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage