लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के 100 गौरवशाली वर्षों का जश्न: ऐतिहासिक चित्र प्रदर्शनी और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ, 15 अगस्त 2025
चारबाग, लखनऊ रेलवे स्टेशन ने आज अपने 100 गौरवशाली वर्षों की पूर्णता पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्टेशन प्रांगण में एक विशिष्ट चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेशन की स्थापत्य कला, ऐतिहासिक सफर और विकास यात्रा की झलकियों को बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

प्रदर्शनी में चारबाग स्टेशन के निर्माण काल से लेकर आधुनिक युग तक की यात्राओं को दस्तावेजों, छायाचित्रों और दुर्लभ अभिलेखों के माध्यम से दर्शाया गया। इस पहल ने आगंतुकों को स्टेशन के समृद्ध इतिहास से जुड़ने का अवसर प्रदान किया।

इस अवसर पर स्टेशन स्थित गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अगुवाई डीआरएम सुनील कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ विभागाध्यक्षों द्वारा की गई।

समारोह का एक और विशेष आकर्षण था वृक्षारोपण कार्यक्रम, जिसके अंतर्गत 100 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। यह आयोजन न केवल स्टेशन की शताब्दी को चिह्नित करता है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए हरित और सतत भविष्य की संकल्पना को भी सशक्त करता है।

चारबाग स्टेशन की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल रेलवे के गौरव को दर्शाती है, बल्कि इसकी सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को भी उजागर करती है।

Related Articles

Back to top button
btnimage