उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ का 39वां वार्षिक महाधिवेशन 27 जून, 2024 को
लखनऊ में आयोजन : महाधिवेशन के सफल आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया शुभकामना संदेश
अभियन्ता संघ ने इस भीषण गर्मी में प्रदेश के सभी अभियन्ताओं से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विशेष अतिरिक्त प्रयास जारी रखने की की अपील
उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ का 39वां वार्षिक महाधिवेशन 27 जून, 2024 को लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। वार्षिक महाधिवेशन में बेहतर उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित करने, राजस्व वसूली में वृद्धि करने, विद्युत चोरी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों, विकास की अन्य सम्भावनाओं, अभियन्ताओं के अपेक्षित योगदान तथा विद्युत अभियन्ताओं की विभिन्न लम्बित न्यायोचित समस्याओं पर विस्तृत विचार विमर्श किये जायेंगे।
अभियन्ता संघ के महासचिव इं0 जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने जारी बयान में बताया कि उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ का 39वां वार्षिक महाधिवेशन 27 जून, 2024 को लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियंता संघ के 39वें वार्षिक महाधिवेशन के सफल आयोजन के लिए शुभकामना संदेश दिया है।
‘शुभकामना संदेश में यह कहा गया कि राज्य की जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में ऊर्जा निगमों में कार्यरत अभियन्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकार अभियन्ताओं के हितों के प्रति संवेदनशील है तथा उनसे अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति तत्परता की अपेक्षा करती है’।
अभियंता संघ ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिये गये शुभकामना संदेश के लिए सादर आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के विद्युत अभियंताओं से अपील की है कि वर्तमान भीषण गर्मी में प्रदेश के 3.47 करोड़ उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण प्रयास करते रहें और जहां भी लोकल फाल्ट आ रहे हैं उन्हें कम से कम समय में ठीक करने के लिए सुनियोजित तरीके से विशेष प्रयास करें।
महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में, ऊर्जा मंत्री व शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के नेतृत्व में सभी अभियंताओं के सकारात्मक प्रयासों से ऊर्जा विभाग ने प्रदेश की अब तक की सबसे उच्चतम विद्युत मांग 29727 मेगावाट को भी सफलतापूर्वक पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है व बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी अभियन्ताओं को बधाई देते हुए आगामी दिनों में 31000 मेगावाट से अधिक की विद्युत मांग को सफलतापूर्वक पूरा करने एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश को 24 घण्टे गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने लिए पूर्ण मनोयोग से प्रयास जारी रखने की अपील की।