पाँचवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 183 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
मोहनलालगंज (अ0जा0) में 08, लखनऊ में 06, रायबरेली में 07, अमेठी में 05, जालौन (अ0जा0) में 02, झांसी में 08, हमीरपुर में 03, बांदा में 04, फतेहपुर में 05, कौशाम्बी (अ0जा0) में 10, बाराबंकी (अ0जा0) में 08, फैजाबाद में 11, गोण्डा में 01 प्रत्याशी ने नामांकन किया
173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अब तक 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
पाँचवें चरण में 03 मई नामांकन की अंतिम तिथि, 20 मई को होगा मतदान
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक 183 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 02 मई को 78 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 105 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अब तक 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 02 मई को 01 प्रत्याशी ने नामांकन किया। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पाँचवें चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 02 मई को 78 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमेंः-
34-मोहनलालगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय नव क्रांति पार्टी से सुशील कुमार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से सूरज कुमार, आम जनता पार्टी (इंडिया) से सुनीता, अवामी समता पार्टी से सीताराम, राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी से अखिलेश, राष्ट्र उदय पार्टी से विनय कुमार रावत, निर्दलीय प्रत्याशियों में विकास किशोर, रमेश कुमार ने नामांकन किया।
35-लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सर्वजन सेवा पार्टी से सय्यद अली हुसैन, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी से सौरभ कुमार शुक्ला, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से सुमन वर्मा, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से आरती, जनता शासन पार्टी से सुनील कुमार यादव, निर्दलीय प्रत्याशी में विमल कुमार शुक्ला ने नामांकन किया।
36-रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से ठाकुर प्रसाद यादव, अपना दल (कमेरावादी) से मु0 मोबिन, अखिल भारतीय अपना दल से दिलीप सिंह, अर्जक अधिकार दल से राजेश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी से सुमित्रा देवी, निर्दलीय प्रत्याशियों में चन्द्रेश शुक्ला, छोटे लाल ने नामांकन किया।
37-अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय मानव सम्मान पार्टी से सुरेश कुमार मौर्य, राष्ट्रीय नारायणवादी विकास पार्टी से मो0 हसन लहरी, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजेश बहादुर सिंह, तनवीर अहमद, जय सिंह ने नामांकन किया।
45-जालौन (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से नगेन्द्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी में धर्मेन्द्र ने नामांकन किया।
46-झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए इंडियन नेशनल काँग्रेस से प्रदीप कुमार जैन, अल हिन्द पार्टी से दीपक कुमार वर्मा, स्वतंत्र जनता राज पार्टी से संजय कुमार, भागीदारी पार्टी (पी) से रोहिणी प्रजापति, निर्दलीय प्रत्याशियों में बृषभान अहिरवार, अविनाश पाठक, कमल किशोर, गनेश राम ने नामांकन किया।
47-हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अल हिन्द पार्टी से धर्मराज, निर्दलीय प्रत्याशी में भुवनेन्द्र नारायण सिंह, सारथ कुमार व्यास ने नामांकन किया।
48-बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्वतंत्र जनता राज पार्टी से सुरेन्द्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में रामचरन, राज बहादुर, बलबन खान गौरी ने नामांकन किया।
49-फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सबका दल यूनाइटेड से तारावती उर्फ तारा देवी, राष्ट्र उदय पार्टी से राम किशोर, बहुजन मुक्ति पार्टी से फूल सिंह लोधी, निर्दलीय प्रत्याशियों में नीरज कुमार, पंकज अवस्थी ने नामांकन किया।
50-कौशाम्बी (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से शुभ नारायण, समाजवादी पार्टी से इन्द्रजीत सरोज, समाजवादी पार्टी से पुष्पेन्द्र सरोज, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजेन्द्र सोनकर उर्फ पन्ना भैया, अपना दल (कमेरावादी) से नरेन्द्र कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से साकेत कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में मटरू, संजय कुमार, छेददू, प्रदीप कुमार ने नामांकन किया।
53-बाराबंकी (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से शिव कुमार दोहरे, अवामी समता पार्टी से महेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय विकल्प पार्टी से सुधा गौतम, निर्दलीय प्रत्याशियों में रामानुज, राजेश कुमार, देवतादीन, बाबूराम, राम लखन पासी ने नामांकन किया।
54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से अरविन्द सेन, अखिल भारतीय कल्याण पार्टी से जगत सिंह, भारतीय जन-जन पार्टी से राजीत राम, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी से अश्वनी कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी से अनिल कुमार उर्फ अनिल कुमार रावत, बहुजन मुक्ति पार्टी से फरीद सलमानी, भारत महापरिवार पार्टी से अम्बरीश देव गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशियों में लालमणि, अरूण कुमार, पवन कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार ने नामांकन किया।
57-कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन शून्य रहा।
59-गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी मो0 शाकिर ने नामांकन किया।
इसी प्रकार 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए अब तक 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 02 मई को बहुजन समाज पार्टी से आलोक कुशवाहा ने नामांकन किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पंचम चरण की 14 लोकसभा सीटों तथा 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 03 मई, 2024 (शुक्रवार) निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 04 मई (शनिवार) को की जायेगी। 06 मई, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसके उपरान्त इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जायेगी। पंचम चरण का मतदान 20 मई, 2024 (सोमवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी।
उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। विधानसभा उप चुनाव के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 10,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 5000 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई, 2024 (शुक्रवार) को अपराह््न 03 बजे तक दाखिल करना होगा।