ठाकुरगंज, सरोजनीनगर व पारा में अवैध रूप से किये जा रहे 03 व्यावसायिक निर्माण सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने ठाकुरगंज, सरोजनीनगर व पारा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे 03 व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को भी सील किया है।
 02 व्यावसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि एकलाख अहमद, इरफान खान व अन्य द्वारा सरोजनीनगर की अवध विहार कालोनी में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके आलोक कुमार व अन्य द्वारा पारा के सुंदर खेड़ा में लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन दोनों निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।
ठाकुरगंज में व्यवसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि धीरज कुमार व अन्य द्वारा ठाकुरगंज में नेवाजगंज तिराहे पर बेगम अख्तर की मजार के पास लगभग 90 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त अवैध निर्माण को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
btnimage