UPCM ने परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बाबा साहब को दी विनम्र श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डा भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा बड़े को छोटा करना महानता नहीं बल्कि छोटे को बड़ा करना महानता है जिसे बाबा साहब ने अर्जित किया, छुआ छूत की कुरुति के कारण समाज में विकृत पैदा हुई जिसे बाबा साहब को भी अपने बचपन में भुगतना पड़ा था और एक छोटी सी जगह जन्म लेकर सामाजिक बुराईयो को सेहन करते हुए शिक्षा की उच्चतम डिग्री हासिल करने और संविधान के शिल्पी के रूप में अपनी भूमिका दी वो अविस्मरणीय है ,बाबा साहब ने अपने साथ हुए व्यवहार की छाया संविधान पर नहीं पड़ने दी|
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा की पूरा देश आज बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, मैं इस मौके पे बाबा साहब की सेवाओं को नमन करता हूं कि किस तरह उन्होंने देश के लिए अमूल्य योगदान दिया,अपने ऊपर हुए अत्याचार की प्रतिक्रिया कहीं संविधान में नही दिखी । उन्होंने दलित समाज को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया,मध्यकाल में देश मे सामाजिक अश्पृश्यता की विकृति आयी जिसका शिकार बाबा साहब को भी बचपन मे होना पड़ा था|
योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा हमारी सरकार प्रत्येक परिवार के पास उसका व्यक्तिगत शौचालय हो इलाके लिए संकल्पित है । 38 लाख शौचालय बनाया है अबतक कई साल बाद अनुसूचित जाति जनजाति के लिए छात्रवृत्ति समय पर मिली है, विवाह के लिए अनुदान भी पहले मिले इसके लिए कहा जा चूका है, महासभा स्थल को इस स्थल को देना चाहते है योगी अपितु मामला कोर्ट में है इस लिए निर्णय नही ले पा रहे है,सरकार चाहती है कि आंबेडकर जी से जुड़े हर स्थलों को सम्मानजनक जगह मिले|
पाठक्रम में बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य महापुरुषों को मिलेगी जगह जल्द ऐसा लागू होगा, हर सरकारी कार्यालय में बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर लगाई जाये इसकी जल्द व्यवस्था की जायेगी | कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ,स्वाति सिंह ,उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, धर्मपाल शर्मा ,सुरेश राणा सहित कई मंत्री भी उपस्थित रहे।