जम्मू मंडल में बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए टिकट चेकिंग अभियान: उचित सिंघल

जम्मू, 23 अगस्त 2025

जम्मू 23 अगस्त 2025 भारतीय रेलवे ने अपनी टिकट चेकिंग व्यवस्था को और मजबूत किया है। ताकि अवैध यात्राओं पर अंकुश लगाया जा सके और राजस्व की हानी को काम किया जा सके। इसी के संदर्भ में आज 23 अगस्त 2025 को जम्मू मंडल में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह टिकट चेकिंग अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में कटरा , जम्मू और कठुआ रेल खंडों के बीच चलाया गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान में असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर मनोज कुमार व टिकट निरीक्षक जम्मू श्री अब्दुल रशीद साथ में अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ जिनके द्वारा गाड़ी संख्या 12445 , 12920 12472, 12238 व 12919 की गहनता से जांच की ग‌ई। जिसमें कुल 76 यात्रियों से 36770 की राशि का प्रभार ज़ुमाने के तौर पर वसूल किया गया।

मंडल में आयोजित इस औचक टिकट चेकिंग अभियान पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया, कि यह टिकट चेकिंग अभियान मंडल में समय-समय पर चलाएं जाएंगे। ताकि बिना टिकट यात्रा करने वाली यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसलिए जम्मू मंडल सभी सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता हूं। कि भारतीय रेल में अपनी यात्रा वैध व टिकट या पास के साथ करें।

Related Articles

Back to top button
btnimage