रेलवे जम्मू मण्डल में राष्ट्र का 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जम्मू, 15 अगस्त, 2025

जम्मू मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, जम्मू मण्डल में राष्ट्र का 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ‍ मण्डल रेल प्रबंधक, जम्मू मण्डल, विवेक कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस एवं भारत स्काउट गाइड की परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियनों, फेडरेशन एवं मीडियाकर्मियों को गौरवशाली राष्ट्र के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । मण्डल रेल प्रबन्धक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता वह अमूल्य निधि है, जिसे हासिल करने के लिए हमारे देश की महान विभूतियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम स्वतंत्र भारत मे जन्म लेकर उन स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और कठिन संघर्ष के परिणाम स्वरूप मिली स्वतंत्रता का उपभोग कर रहे हैं ।

मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि जम्मू मंडल ऊर्जा और जोश से भरा मंडल है । मंडल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी सकारात्मक रवैये और फुर्ती से भरपूर हैं । मण्डल रेल प्रबंधक ने जम्मू मण्डल के उत्कृष्ट कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा, कि वर्तमान में स्थानीय व्यवसाययों को बढ़ावा देने एवं यात्रीयों की सुविधा एवं पर्यटन विकास के उद्देश्य आधुनिक सुविधाओं से लैस कटरा से श्रीनगर दो वंदे भारत गाड़ियां, कटरा से नई दिल्ली के लिए दो वंदे भारत गाड़ियां एवं एक वंदे भारत कटरा से अमृतसर तक चलाई गई है, इन गाड़ियों के चलने से यात्रियों का सफर सुविधा युक्त एवं आरामदायक हुआ है ।

आपको जानकर खुशी होगी , कटरा स्टेशन से अभी पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक जम्मू ने मंडल में हो रहे, विकास कार्यों तथा पूर्ण हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि हमें इस बात का गर्व है कि प्रधानमंत्री ने 6 जून 2025 को मंडल में बने विश्व के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज चिनाब तथा देश के पहले रेलवे केबल स्टे अंजी पुल को देश को समर्पित किया।

जम्मू मंडल द्वारा वन्य जीव विभाग तथा राजकोट डिवीजन के साथ मिलकर भेड़ियो को जम्मू चिड़ियाघर पहुंचने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की जा रही है।

9 अगस्त को 22 वैगन का सीमेंट लोड कश्मीर घाटी के अनंतनाग रेलवे स्टेशन तक गुड्स ट्रेन के जरिए, बिना किसी बाधा के पहुंच कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई तथा बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीत व शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कार्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारीयों व उनके परिवार वालों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सीमा वर्मा ने दिया ।

Related Articles

Back to top button
btnimage