रेलवे : जम्मू मंडल में डीआरएम विवेक कुमार ने नए एनेक्सी भवन का उद्घाटन किया

जम्मू 13 अगस्त 2025
भारतीय रेल में उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में एक नए एनेक्सी भवन के उद्घाटन की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। इस भवन का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक जम्मू विवेक कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जम्मू उचित सिंघल व अन्य उच्च अधिकारी गण उपस्थित थे। यह एनेक्सी भवन जम्मू के चन्नी बीजा, त्रिकुटा नगर में एलेन इंस्टीट्यूट के पास स्थित है।
यह एनेक्सी भवन रेल कर्मचारियों की सुविधा और दक्षता में सुधार को दर्शाता एक महत्वपूर्ण कदम है। यह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और कर्मचारियों को एक बेहतर कार्य का वातावरण प्रदान करेगा।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया, कि भवन रेलवे के आधुनिकरण और विकास के प्रति हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अपने कर्मचारियों को सर्वोत्तम संभव सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।
इस भवन में अत्याधुनिक कार्यालय स्थान, प्रशिक्षण सुविधा, कर्मचारी कल्याण केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल है । यह भवन बड़े क्षेत्रफल में बनाया गया है , तथा इसमें 100 से अधिक कर्मचारियों के बैठने की क्षमता है।