मौजमपुर गांव को स्वच्छ व हरा भरा बनाने के संकल्प के साथ मां सेवा समिति की बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात 12 अगस्त 2025
ग्रामसभा मौजमपुर में आज मां सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक पंचायत भवन में वरिष्ठ सदस्य श्याम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाना रहा।

इस अवसर पर समिति द्वारा पूर्व में लगाए गए 2100 पौधों की देखभाल और संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। समिति के सदस्य अमरचन्द्र राठौर ने कहा कि देश में आजादी के बाद करोड़ों पौधे लगाए गए, लेकिन उनकी देखभाल न होने के कारण वे बर्बाद हो गए। इस बार समिति ने यह ठाना है कि जो ग्रामवासी दिए गए पौधों को तैयार कर समाज और राष्ट्र को समर्पित करेंगे, उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।

गांव में सफाई अभियान और तिरंगा लगाने का संकल्प

गांव की कीचड़युक्त कच्ची गलियों और मूलभूत सुविधाओं की कमी से त्रस्त गांववासियों की समस्याओं को देखते हुए मां सेवा समिति ने गांव में एक व्यापक सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया। सदस्यों ने संकल्प लिया कि मौजमपुर को एक स्वच्छ और आदर्श गांव बनाया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समिति ने गांव के पांचों मजरों के हर घर पर तिरंगा फहराने की विशेष तैयारी की है। इस कार्य की निगरानी के लिए एक मानिटरिंग टीम का गठन भी किया गया है, जिससे हर घर पर देश की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा फहराया जा सके।

समिति ने सदस्यों का जताया आभार

बैठक के अंत में समिति द्वारा उपस्थित सदस्यों हर्ष राना, उमेश राठौर, सुदीश, अंकुर सेंगर, आनन्द शर्मा, राधेश्याम कुशवाहा, मुस्तकीम, जमील, शमीम, कुंअरलाल शंखवार, बजरंगी, श्यामजी, मीना शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।

Back to top button
btnimage