चिराग पासवान ने तो सदा की तरह अपने को मोदी का हनुमान बनाकर रखा

कल एन डी ए सरकार बनने की प्रक्रियाएं पूरी हो गयी।
एन डी ए के सभी दलों के नेता और नव निर्वाचित लोकसभा के सदस्य पूरी संख्या में उपस्थित थे। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई यह बैठक सभी दृष्टियों से यह बैठक ऐतिहासिक थी।
विदेशी ताकतों और उनके भारतीय दलालों की साजिश अंततः पूरी तरह नाकाम हो गयी। पश्चिमी देशों और चीन पमिस्तान जैसे देशों के सगड़यंत्र को भारत की जनता ने जड़ से उखाड़ जर फेंक दिया।
ठीक है ऐसी घिनौनी साजिशों की वजह से अफवाहों के कारण ४०० पार का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। भाजपा १७२ की संख्या तक पहुचने में सफल भी नहीं हो पायी। किन्तु ईश्वर की कृपा से चुनाव पूर्व गठबन्धन की बड़ी सफलता के कारण एन डी ए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया।
अटल जी के समय से ही एनडीए की ही सरकार कही जाती रही है।
कल की बैठक के परिदृश्य को देखकर पूरी दुनिया भारत के परिपक्व लोकतंत्र की गहरी जड़ों से प्रभावित हो रही थी।
कल जो हुआ वह एक अभूतपूर्व घटना थी जिसे देखकर समझ कर सभी भारतीयों का सिर ऊंचा हो रहा था।
सोचिए एन डी ए की स्पष्ट बहूमत मिला और लगातार यह तीसरी बार मिला। फिर भी ०४ जून के स्पष्ट जबादेश के वाद भी राहुल, तेजस्वी, शरद पवार, अखिलेश जैसे भ्रष्ट और देश द्रोही नेता सरकार बनाने में लग गए थे।ये बेईमान राजनीतिज्ञ लोकतंत्र को नकारना चाहते थे।
जबरन जनता को ये गुमराह कर रहे थे कि उनकी सरकार बन रही है।
इस अवसर पर हमें नमन करना होगा एन डी ए के सभी घटक दलों के नेताओं को जो चट्टान की तरह लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी के पीछे और साथ में खड़े रहे।
चंद्रा बाबू नायडू ने जो सम्बोधन किया वह अद्भुत था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से हम आंध्र में ९५ प्रतिशत सफलता पा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ०३ बड़ी रैलियों और एक रोड शो ने हमारी जीत की पट कथा लिख दी। टी डी पी नेता ने कहा कि गत ०३ महीने में प्रधानमंत्री ने जो अथक मेहनत की है उसके लिए पूरा देश चकित है। चंद्रा बाबू ने साफ साफ कहा कि मोदी ने पूरे विश्व में भारत को सिर मोर बना दिया है। उन्होंने कहा मोदी जी आप स्वतन्त्र होकर सरकार चलाइए।
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने तो हद्द ही कर दिया विपक्ष के वारे नें कहा कि इन लोगों ने कभी कुछ नहीं किया है औऱ कभी कुछ कर भी नहीं सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि जो थोड़ा बहुत इधर उधर हुआ अगली बार ये कुछ भी नहीं कर पाएंगे।नीतीश ने तो २०२९ की भी भविष्य वाणी कर दी। भावुक होकर नीतीश जी ने प्रधानमंत्री मोदी को जो सम्मान दिया उससे पूरा सेन्ट्रल हॉल भाव विह्वल हो गया।
चिराग पासवान ने तो सदा की तरह अपने को मोदी का हनुमान बना कर ही रखा।
शिन्द्धे आदि सभी ने जो कहा वह स्पष्ट करता है कि मोदी की सरकार बहुत ही मजबूत रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण से साफ कर दिया कि वे कड़े और बड़े फैसले लेते रहेंगे। उन्होंने यह भी पूरी तरह साफ कर दिया कि वे न किसी दवाव में हैं न किसी दबाव में रहेंगे।
अब लगता है भटके हुए हिन्दू भी पूरी ताकत से मोदी के पीछे आ जाएंगे। देश को सनातन को बचाने के लिए हमें धर्म को ही आगे रखना होगा न कि जाति को।
जातिवादी से हमें दूर रहना ही होगा।
मोदी है तो मुमकिन है।
मोदी ने करिश्मा कर ही दिया।
पनपा “गोरखपुरी”

Related Articles

Back to top button
btnimage