अगस्त माह 2025 में टिकट चेकिंग द्वारा जम्मू मंडल में लगभग 35 लाख रुपए का राजस्व अर्जित

जम्मू 1 सितंबर 2025

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जांच की जाती है।

मंडल के चेकिंग स्टाफ व मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा अगस्त माह 2025 में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 6537 मामलों में अनियमित यात्रा करते हुए यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें कुल 35 लाख 10 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार सरप्राइज टिकट चेकिंग अभियान भी चलाएं जाते हैं। जिसमें यात्रियों को वैद्य टिकट लेकर ट्रेन में सफर करने की सलाह दी जाती है। इसी के तहत मंडल के सभी रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए तथा आम जनता को स्टेशन पर गंदगी फैलाने से रोकने के लिए नियमित जांच की जाती है इसी जांच के दौरान अगस्त माह 2025 में 33 यात्रियों के स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण उनसे लगभग सात हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए ।

इस टिकट चैकिंग अभियान के तहत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जम्मू उचित सिंघल ने बताया है, मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा तथा रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को वैद्य टिकट लेकर यात्रा करने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि रेल सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
btnimage