जम्मू मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 106040 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया

जम्मू.

उत्तर रेलवे में जम्मू मंडल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर सक्रिय है। मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में समय-समय पर विभिन्न टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं, ताकि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके।

इसी क्रम में जुड़ते हुए, दिनांक 16 अगस्त 2025 को मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व से मंडल में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मनोज कुमार , मुख्य टिकट निरीक्षक जम्मू अब्दुल रशीद , मुख्य टिकट निरीक्षक पठानकोट कैंट राकेश कुमार मेहता तथा 10 अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल थे। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 12445, 12920, 12472, 12238, 11077 को पूर्ण रूप से जम्मू से कटरा व कटरा से पठानकोट कैंट के बीच गहनता से चैक किया गया। जिसमें कुल 166 यात्रियों से 106040 की राशि का प्रभार जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया।

मंडल में होने वाले, टिकट चेकिंग अभियान के बारे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा ‘कि सभी रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान जारी रखा जाएगा, जिसके तहत टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा ट्रेनों के सभी कोचों की औचक जांच करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
btnimage