सीएम योगी की प्रवक्ताओं को हिदायत: “बात रखें साफ़, विषय पर हो पूरा नियंत्रण”

लखनऊ, सोमवार — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह भाजपा के चुनिंदा प्रदेश प्रवक्ताओं से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रवक्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि वे मीडिया या जनता के सामने विपक्ष को जवाब देते समय पूरी तैयारी और विषय की गहरी समझ के साथ अपनी बात रखें।
बैठक में भाजपा के मीडिया विभाग की टीम से हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, मनीष शुक्ल, हीरो वाजपेई, संजय चौधरी, आलोक अवस्थी, राकेश त्रिपाठी, और आनंद दुबे जैसे प्रमुख प्रवक्ता शामिल रहे।
करीब एक घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रवक्ताओं को बताया कि किस तरह से उन्हें पार्टी की विचारधारा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा:
“बात को क्लियर-कट रखें, किसी तरह की लाग-लपेट से बचें।”
जोगेन्द्र नाथ मंडल का उदाहरण देने की सलाह
दलित-मुस्लिम मुद्दों पर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने जोगेन्द्र नाथ मंडल का उदाहरण देने की सलाह दी। मंडल, जो आजादी के बाद पाकिस्तान के पहले कानून और श्रम मंत्री बने थे, उन्हें पाकिस्तान में हिंदू होने के कारण अपमान का सामना करना पड़ा था और वे भारत लौट आए थे।
सीएम योगी का मानना है कि इस ऐतिहासिक प्रसंग को जनता के बीच ले जाकर दलित समाज के पाकिस्तान में हुए अपमान की सच्चाई को उजागर किया जाना चाहिए।
पार्टी को संदेश: सटीकता, जानकारी और मजबूती जरूरी
मुख्यमंत्री ने प्रवक्ताओं को स्पष्ट किया कि किसी भी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से पहले उसकी पूरी जानकारी रखनी चाहिए ताकि पार्टी की छवि मजबूत बने और किसी भी तरह की गलतफहमी या भ्रम की स्थिति न पैदा हो।