जम्मू टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेल यात्री का मोबाइल फोन लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया

टिकट चेकिंग स्टाफ ने गाड़ी संख्या 22401 में यात्रा कर रहे, यात्री का मोबाइल फोन लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया

जम्मू। 

जम्मू 16 अगस्त 2025, गाड़ी संख्या संख्या 22401 जो दिल्ली सराय रोहिल्ला से उधमपुर( MCTM) तक जाती है। इस गाड़ी के कोच नंबर A2 की सीट नंबर 23 पर यात्रा कर रहे , यात्री जिसे दिल्ली सराय रोहिल्ला से पठानकोट कैंट तक यात्रा करनी थी। यात्रा के दौरान यात्री अपना मोबाइल फोन चार्जिंग मैं लगाकर अपने गंतव्य स्टेशन पठानकोट कैंट पर उतर गया। यात्री को उतारने के बाद याद आया कि वह अपना मोबाइल फोन अपनी सीट पर भूल आया है। यात्री ने 139 रेल मदद पर अपने गाड़ी में छुटे हुए, मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज करवाई। रेल मदद द्वारा तुरंत इसकी जानकारी कमर्शियल कंट्रोल जम्मू को मिली। जिसमें बताया, कि पुष्पेंद्र सिंह नाम का यात्री अपना मोबाइल फोन A2 कोच की 23 नंबर पर भूल कर, अपने गंतव्य स्टेशन पठानकोट कैंट उतर गया है।

इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही, गाड़ी में कार्यरत ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ आर के मीना ने यात्री की सीट पर जाकर मोबाइल फोन की खोजबीन की, जिसमें यात्री का मोबाइल उसके सीट के पास मिला। मोबाइल फोन मिलते ही ऑन ड्यूटी टिकट चेकिंग स्टाफ आर के मीना ने मोबाइल को अपने कब्जे में लिया और मोबाइल फोन की सूचना यात्री को तुरंत दी। गाड़ी के जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचते ही यात्री को बुलाकर , जम्मू के मुख्य टिकट निरीक्षक अब्दुल रशीद के कार्यालय में तथा अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ के मौजूदगी में सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर यात्री को उसका मोबाइल फोन सुपुर्द किया गया। अपना मोबाइल फोन मिलते ही यात्री ने रेलवे तथा ऑन ड्यूटी टिकट चेकिंग स्टाफ का धन्यवाद किया।

इस सराहनीय कार्य पर जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने दोनों टिकट चेकिंग स्टाफ आर के मीना व मुख्य टिकट निरीक्षक अब्दुल रशीद को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि, अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी ऐसे कार्यों से प्रेरित होकर इन सराहनीय कार्यों में अपनी भूमिका निभाए।

Related Articles

Back to top button
btnimage