मुजफ्फरनगर में क्लास 9 से 12 तक के सभी स्कूल खोले गए

मुज़फ्फरनगर।
उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फर नगर में 19 अक्टूबर से अनलॉक 5 में स्कूलों को खोला गया।

करोना काल में बंद चल रहे स्कूलों को दोबारा खोलने की कवायद तेज हो गई है इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने 19 अक्टूबर से क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिया थे। जिनके अनुपालन में स्कूलों को खोला गया।

शिक्षा मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को यह दिशा निर्देश दिया है कि वह अपने प्रदेश की स्थिति देखते हुए स्वास्थ्य स्वच्छता और सुरक्षा के लिए व्यवस्था करें कि विद्यार्थी शारीरिक और सामाजिक दूरी के साथ स्कूल आ पाए, सरकार के द्वारा बताई गई गाइडलाइन के अनुसार ही मुजफ्फरनगर के स्कूल खोले गए।

हमने मुजफ्फरनगर के नगर पालिका स्कूल की प्रधानाचार्य से इस कॉलेज खुलने के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि आज से हमारा स्कूल खुलने जा रहा है हम बताई गई गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को क्लासों में बिठाया, उन्होंने बताया कि 50 परसेंट ही बच्चों के स्कूल में आने की अनुमति दी गई। और इसमें उनके माता-पिता की अनुमति जरूरी हे जो बच्चा स्कूल में आया उसकी सबसे पहले उसकी थर्मल स्कैनिंग की गई इसके बाद मास्क और सैनिटाइजर का खास ध्यान रखा गया।

कक्षा में सीटें हमने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लगाई है जिससे कि बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे क्लासों के बाहर सैनिटाइजर लगाए गए हैं हर वह मुमकिन कोशिश की जा रही है जिससे कि इसको करोना महामारी की चैन को तोड़ा जा सके।

Related Articles

Back to top button
btnimage