अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पुरूषों की ज़िंदगी को खुशनुमा बनाना चाहिए : संयुक्ता भाटिया

लखनऊ (19 नवंबर 2020)।
गाइड समाज कल्याण संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब लखनऊ में समाज के पुननिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले पुरूषों को गोल्डन एज युगपुरुष सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर बधाई देते हुए समाज में पुरुषों के अमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए संस्था को इस विशेष दिन पर आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया।

युगपुरुष सम्मान पाने वाले प्रतिभागियों को उन्होंने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

आगे उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पुरुषों की कार्य क्षेत्र में बढ़ती नित नई चुनौतियों, पारिवारिक जिम्मेदारियों, आर्थिक असुरक्षा के कारण बढ़ते मानसिक तनाव व दबाव के प्रति चिंता व्यक्त की ।घर के सदस्यों विशेषकर बहु बेटे का उनके प्रति दुर्व्यवहार भी उन्हें बहुत दुख देता है। अतः आज इस विशेष दिन पर हम सबको मिलकर उनकी ज़िंदगी को ख़ुशनुमा बनाने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर महापौर संग न्यायमूर्ति सुधीर चंद्र वर्मा, एस. के वाजपेयी, कार्यक्रम की संयोजक डॉ इंदु सुभाष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage