KGMU बीडीएस इंटर्नशिप छात्रा डा दीक्षांविता आनंद की सड़क दुर्घटना में मौत

दुर्घटना में बीडीएस इंटर्नशिप छात्रा (प्रवेश सत्र 2019) डा दीक्षांविता आनंद की मृत्यु हो गई.

सड़क दुर्घटना आज सुबह की है, जब आईआईएम रोड पर तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई ।

डा दीक्षांविता आनंद का जन्म 25 जून 1997 को हुआ था। छात्रा लखनऊ की निवासी थी।पूरा केजीएमयू परिवार स्तब्ध है। कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

Related Articles

Back to top button
btnimage