मुख्य सचिव को अग्नि सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर महानिदेशक अग्निशमन सेवा ने पिन फ्लैग किया

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को महानिदेशक अग्निशमन सेवा अविनाश चंद्रा ने मुख्य सचिव आवास पर पिन फ्लैग किया। इस बीच अग्निशमन अधिकारियों को आग से बचाव के लिए सुझाव दिये।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि गर्मी में अन्य मौसम की अपेक्षा फैक्ट्रियों, कार्यालयों, होटलों, घरों, खेतों में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं। अधिकांश घटनाओं का कारण शार्ट सर्किट होता है। बचाव के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया जाए, विभिन्न स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन, व्याख्यान आदि का आयोजन करके बच्चों को आग से बचाव के गुण सिखाये जायें। अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा से बचाव और रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाये।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन अधिकारियों को आधुनिक तकनीक से आग बुझाने के उपाय का प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे उनके कार्य करने की दक्षता और प्रभावशाली हो। सोशल मीडिया के माध्यम से शार्ट फिल्म और एनीमेशन द्वारा आम नागरिकों को अग्नि सुरक्षा एवं बचाव हेतु जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2025 में आगजनी की घटना घटित न हो, इसलिये अग्नि सुरक्षा के समुचित प्रबंध पहले से सुनिश्चित किये जायें।

इस अवसर पर महानिदेशक अग्निशमन सेवा अविनाश चंद्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage