क्या मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने से होगा कल्याण? जिले के जिम्मेदार अफसर नाकारा
BJP नेता ने स्वाति सिंह के पति को जमीन में गिराकर पीटा’: रोहित मिश्रा पर महिला ने लगाए आरोप; बोली-मुझे रोज उनके गुर्गें धमकी देते
समजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर योगी सरकार की महिला सुरक्षा और सम्मान की पोल खोल दी है….उन्होंने कहा….
योगी जी आपके पार्टी के गुंडे मवाली बलात्कारी और भ्रष्ट दलाल भाजपा नेता अब लड़कियों महिलाओं को छेड़ते हैं और मना करने पर उनके साथ मारपीट, गुंडागर्दी करते हैं तथा सत्ता का सहारा लेकर दबाव में सत्ता के संरक्षण में ये कहकर कि हम योगी आदित्यनाथ के आदमी हैं, खासमखास हैं, हमारा कोई क्या उखाड़ लेगा ऐसा बोलकर पीड़ित पक्ष पर उल्टा फर्जी केस लगवाते हैं योगी जी इस रोहित मिश्र भाजपा युवा मोर्चा नेता को आपने क्यों संरक्षण दिया है?
क्या ये दूसरा चिन्मयानंद, दूसरा कुलदीप सेंगर बनाना चाहते हैं आप? छेड़छाड़ भी ये करे, मारपीट भी ये करे, गुंडई भी ये करे और उल्टा फर्जी केस पुलिस इसके दवाब में पीड़ित पर ही दर्ज करके गलत कार्यवाही करे?
https://x.com/rajput_of_india/status/1808726910630805857
ये गुंडागर्दी ,माफियागिरी ,शोहदेबाजी ,बलात्कारियों के संरक्षणदाता आप हैं और यूपी में आपके नेतृत्व में जंगलराज है ,गुंडाराज है , माफियाराज है जिसमें आम आदमी का घर से निकलना दुश्वार है ,महिलाओं घर तक में असुरक्षित हैं , घरों में महिलाओं का रहना दुश्वार है पीड़ित पक्ष के साथ न्याय हो और गुंडे मवाली भ्रष्ट और दलाल तथा लड़की बहन बेटी छेड़ने वाले भाजपाई पर सख्त कार्यवाही हो….
अब उत्तर प्रदेश में हर काम के लिए जनता को मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में ही जाना पड़ेगा, क्योंकि जिलों में तैनात जिम्मेदार अफसर पीड़तों की बात कम सुनते हैं बल्कि दबंग नेताओं के मुरीद है…जिसके चलते अधिकारी पीड़ितों पर ही उल्टा मुकदमा लगा देती है ताकि पीड़ित बोलने को नहीं बचे…..अब थका हुआ आम आदमी योगी के जनता दरबार में ही आएगा….
जब सैकड़ों किलोमीटर दूर से पीड़ित आएंगे तो योगी जी जिले के अफसर की चूड़ी टाइट करेंगे तब अधिकारी सुनेगे…ये हाल उत्तर प्रदेश में है….कई खबरों में खबर प्रकाशित होने के बाद भी प्रयागराज पुलिस पीड़ित महिला की एक नहीं सुनी उल्टा उसी पर केस दर्ज कर दिया। क्योंकि पुलिस भी अब नेताओं के इशारे पर काम कर रही है…..