आरएलडी: रोहित अग्रवाल ने ट्विटर पर प्रमुख सचिव के पत्र पर ली चुटकी

अभी तक कानून के कटघरे में शपथ ली जाती थी कि जो कहूंगा सच कहूंगा, सच किसी और कुछ नहीं कहूंगा।
लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार और शासन की मंशा यह है कि मीडिया वही दिखाएं जो सरकार चाहती है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार और शासन में एक पत्र जारी किया है जिसमें मीडिया वही दिखाएगी जो सरकार जाती है।
अब यह समझ लीजिए कि “आप जो कहेंगे वह लिखा जाएगा, उसके सिवा कुछ नहीं लिखा जाएगा”। अब यह मान लीजिए की पत्रकार को जो लिखना है सोच समझ कर लिखेगा, वरना बुलडोजर कभी भी चल सकता है।
आरएलडी प्रवक्ता आरएलडी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने प्रमुख सचिव के पत्र पर चुटकी ली। आप रोहित अग्रवाल के टि्वटर अकाउंट पर जाकर उनकी चुटकी देख सकते हैं। रोहित अग्रवाल के टट्विटर पर किए गए कमेंट को पढ़कर आपको मजा आ जाएगा नीचे स्क्रीनशॉट मौजूद है।