प्रधानमंत्री जन धन योजना में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान : दुर्गा शंकर मिश्र

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समन्वय समिति, उत्तर प्रदेश राज्य की 16वीं बैठक तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की मार्च, 2024 त्रैमासांत बैठक संपन्न

अटल पेंशन योजना में 1.06 करोड़ खाते खोलकर प्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये ‘अवार्ड ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ अर्हता की हासिल

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समन्वय समिति, उत्तर प्रदेश राज्य की 16वीं बैठक तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की मार्च, 2024 त्रैमासांत बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की वार्षिक ऋण योजना 2024-25 का भी विमोचन किया। योजना में 5 लाख 18 हजार करोड़ रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2024-24 में बैकों के लिये 67 प्रतिशत सीडी रेशियो का लक्ष्य रखते हुये इसे प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन पर लगाम लगाने के लिये विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाये। साइबर थाना के माध्यम से अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत साइबर फ्राड के बारे में विद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी जागरूक किया जाये। छात्र-छात्राओं के लिये ट्रेनिंग माड्यूल तैयार कराया जाये। ऑनलाइन फ्रॉड पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिये समय-समय पर प्रचार-प्रसार किया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने अनरजिस्टर्ड फाइनेन्शियल एडवाइजर के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार अटल पेंशन योजना में 1.06 करोड़ खाते खोलकर प्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये ‘अवार्ड ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ अर्हता हासिल की है। इस योजना में उत्तर प्रदेश की 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उक्त जानकारी दिये जाने पर मुख्य सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव एमएसएमई आलोक कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, महानिदेशक संस्थागत वित्त शिव सिंह यादव, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के जनरल मैनेजर एवं कनवेनर एसएलबीसी यूपी समीरा रंजन पांडा, बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर लाल सिंह सहित प्रमुख बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage