UPSRTC MD: परिवहन निगम की लाभदायकता में वृद्धि हेतु अधिकारियो से चर्चा

परिवहन निगम मुख्यालय सभाकक्ष में मासूम अली सरवर प्रबंध निदेशक, राम सिंह वर्मा मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन, मनोज पुन्डीर प्रधान प्रबंधक संचालन-1, मनोज कुमार प्रधान प्रबंधक संचालन -2, राजीव आनन्द मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक, एस0एल0 शर्मा प्रधान प्रबंधक प्राविधिक एवं अजीत सिंह प्रधान प्रबंधक प्राविधिक तथा मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ, झाँसी, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, प्रयागराज, कानपुर, इटावा, गोरखपुर एवं आजमगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

आजमगढ़, झाँसी, कानपुर एवं इटावा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों को न्यून प्रतिफल देने पर रोष व्यक्त किया गया एवं चेतावनी के साथ सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

लखनऊ, अयोध्या, चित्रकूट एवं प्रयागराज क्षेत्र के संतोषजनक प्रतिफल प्राप्त हुए। सम्बंधित क्षेत्रीय प्रबंधकों को अपने प्रतिफलो में सुधार करने के निर्देश दिये गये।

उन्नाव, फजलगंज, विकासनगर, बेवर, शिकोहाबाद, फरुखाबाद, आलमबाग, अवध, बाराबंकी, अकबरपुर, अमेठी, बादशाहपुर, दोहरीघाट, बेल्थरा रोड, डा0 अंबेडकर,निचलौल, सिद्धार्थनगर, पडरौना, देवरिया एवं वाराणसी ग्रामीण डिपो के स0क्षे0प्र0 द्वारा द्वारा खराब प्रतिफल देने पर कड़ी चेतावनी दी गयी तथा भविष्य के प्रति सचेत करते हुए सुधार परिलक्षित न होने पर कड़ी अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।

प्रबंध निदेशक द्वारा परिवहन निगम की लाभदायकता में वृद्धि हेतु समस्त क्षेत्रीय अधिकारियो से चर्चा की गयी एवं सुझाव प्राप्त किये गये। प्रबंध निदेशक द्वारा उन सुझावों पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button
btnimage