UP_Dy_CM ने वन विभाग के द्वारा आयोजित मानव वन्यजीव संघर्ष कार्यशाला का शुभारम्भ किया

उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वन्यजीवों का संरक्षण कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं, बल्कि यह भावी पीढ़ी का सुखद भविष्य सुनिश्चित करने के लिये किये जाने वाला कार्य है। उन्होंने कहा कि मनुष्य, पक्षी व पशु एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। जैसा व्यवहार हम पशुओं के साथ करेंगे, वैसा ही व्यवहार वह हमारे साथ करेंगे।

UP_Dy_CM वन_विभाग के द्वारा आयोजित मानव वन्यजीव संघर्ष कार्यशाला के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए
UP_Dy_CM वन_विभाग के द्वारा आयोजित मानव वन्यजीव संघर्ष कार्यशाला के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए

UP_Dy_CM इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में आयोजित ‘‘मानव वन्यजीव संघर्ष’’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए इस अवसर पर उन्होंने गिद्धों की कम होती संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि प्रकृति के सफाई कर्मी गिद्धों को वापस लाने हेतु हम सबको मिलजुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के साथ-साथ गंगा को प्राकृतिक रूप से स्वच्छ रखने वाले कछुए व अन्य जलीय प्राणियों को संरक्षित रखने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।

UP_Dy_CM वन_विभाग के द्वारा आयोजित मानव वन्यजीव संघर्ष कार्यशाला को संबोधित करते हुए
UP_Dy_CM वन विभाग के द्वारा आयोजित मानव वन्यजीव संघर्ष कार्यशाला को संबोधित करते हुए

प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं उद्यान मंत्री दारा सिंह चैहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वन्यजीवों को वन क्षेत्र से बाहर आने से रोकने हेतु उन्हें वन क्षेत्र में ही भोजन एवं जल उपलब्ध कराने, वन क्षेत्र के समीप रहने वाले लोगों के परम्परागत ज्ञान का उपयोग, ईको टूरिज्म को प्रोत्साहन एवं अवैध कटान पर नियंत्रण सहित विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल की पीढी प्रकृति की व्यवहारिक शिक्षा वन क्षेत्रों से न प्राप्त कर डिस्कवरी जैसे चैनलों से प्राप्त कर रही है, जिससे उन्हें प्रकृति के बारे में वास्तविक जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है और वह चैनल द्वारा उपलब्ध करायी जा रही जानकारी को ही सत्य मान रहे हैं। वन्य प्राणियों के व्यवहार की जानकारी प्रदेशवासियों को देने एवं समाज को इसके प्रति संवेदनशील बनाने के लिये सरकार निरन्तर प्रयासरत् है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के इस प्रयास को प्रभावी एवं सफल बनाने में चैथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।

UP_Dy_CM वन_विभाग के द्वारा आयोजित ‘‘मानव वन्यजीव संघर्ष’’ कार्य्रकम में
UP_Dy_CM वन विभाग के द्वारा आयोजित ‘‘मानव वन्यजीव संघर्ष’’ कार्य्रकम में

उन्होंने कहा कि वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा। इसमें जंगल के आस-पास रहने वाले लोगों से प्राप्त सुझावों एवं उनके सहयोग से इस कार्य को गति प्रदान की जायेगी।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य और वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चैहान द्वारा वन्यजीवों के रेस्क्यू आॅपरेशन में सराहनीय कार्य करने वाले 28 नागरिकों, गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यशाला में रवि वर्मा, मा. सांसद, केशव वर्मा, सलाहकार, उ.प्र. प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण रेणुका कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष, डाॅ. रूपक डे, सचिव वन एवं वन्यजीव संजय सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एस.के. उपाध्याय, प्रबंध निदेशक, उ.प्र. वन निगम एस.के. शर्मा, प्रमुख वन संरक्षक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण पवन कुमार, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड और गुंजरात राज्य के वनाधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage