UP_Dy_CM ने कहा स्ववित्त पोषित शिक्षक संघ की मांगों पर जल्द होगा निर्णय
उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM डा. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां सचिवालय में अनुदानित महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित अनुमोदित शिक्षक संघ की मांगों के संबंध में आयोजित बैठक में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के अध्यापकों को न्यूनतम वेतन दिये जाने एवं उन्हें प्रबन्धतंत्र द्वारा मनमाने ढंग से न हटाये जाने के संबंध में नियमावली बनाये जाने हेतु गहन विचार विमर्श हुआ।
UP_Dy_CM ने प्रतिनिधियों से कहा कि उनकी समस्याओं के संबंध में प्रबन्धतंत्र से बात करने के उपरान्त ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयेां के स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के अध्यापकों को आर.टी.जी.एस. के माध्यम से वेतन दिये जाने का सुझाव अच्छा है, लेकिन राज्य सरकार बिना प्रबन्धतंत्र से बात किए एक तरफा निर्णय नहीें लें। अनुदानित महाविद्यालयों में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों को नयी मान्यता दिये जाने के संबंध में UP_Dy_CM ने कहा कि राज्य सरकार माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा दोनों के लिए नियमावली बना रही है तथा उसी के अनुरूप मान्यता पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार संघों की मांगों पर सम्यक विचार कर निर्णय लेगी। उन्होंने संघों के प्रतिनिधियों से नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में सक्रिय सहयोग देने की अपील की।
बैठक में सचिव उच्च शिक्षा रमेश मिश्र, कार्यवाहक निदेशक उच्च शिक्षा डा. सूर्य प्रकाश खरे, लुआक्टा के अध्यक्ष मनोज पाण्डे के अलावा क्षेत्रीय उच्च-शिक्षा अधिकारी एवं संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।