UP_Dy_CM ने कहा विकास की किरण हर व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य : केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य के साथ किसानपथ, आउटर रिंग रोड तथा कुकरैल फ्लाई ओवर का कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जायेगा यह बात भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यों के व्यापक निरीक्षण के समय कही। UP_Dy_CM ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के एजेण्डे पर चल रही है। विकास की किरण सुदूर ग्रामीण अंचल के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है और इसे हम हर हाल में पूरा करेंगे।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सेतु निगम द्वारा जनपद लखनऊ में उत्तर रेलवे के लखनऊ-बाराबंकी रेलवे लाइन के किसान पथ अर्थात फैजाबाद रोड से मोहनलालगंज रोड तक पोस्ट संख्या-1078/12 से 1078/2 के मध्य शारदा नहर के किमी.-147.405 के बांयी एवं दांयी ओर पटरी पर 04 लेन रेल सेतु का निर्माण UP-सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है। इस पर 132.50 करोड़ रु. की लागत आने का अनुमान है। उन्होने कहा कि सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे इस सेतु का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ-साथ समय सीमा में होगा तथा इसका निरीक्षण भी समय-समय पर किया जाता रहेगा।
UP_Dy_CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोहिया पथ पर गोमती बैराज से रिंग रोड पर खुर्रमनगर तक कुकरैल नाले के बांये तटबन्ध पर 6 लेन मार्ग का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, ये निर्माण कार्य वर्ष 2011 में शुरू किया गया था किन्तु सेना से विवाद के चलते ये कार्य रूका हुआ था, अब इस कार्य को प्रदेश सरकार ने ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से सेना से विवाद का समाधान करते हुये कार्य प्रारम्भ किया है। उन्होने कहा 965.13 मी0 लम्बे सेतु की लागत 8179.40 लाख रु. आ रही है। इसमें NH-24 के ऊपर बनने वाला 40.30 मी. लम्बा संयुक्त उपरिगामी सेतु भी शामिल है। उन्होंने कहा ये कार्य तीव्र गति से चल रहा है तथा पुल का निर्माण नवम्बर में पूरा होने का अनुमान है, जबकि सड़क निर्माण का कार्य 2019 तक पूरा किये जाने का प्रयास किया जायेगा।
UP_Dy_CM ने चल रहे कार्याें पर सन्तोष व्यक्त किया और कार्य कर रही लोक निर्माण विभाग तथा सेतु निगम की यूनिटों को हिदायत भी दी कि सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किये जायें, कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग संजय अग्रवाल, इंजीनियर इन चीफ वी.के. सिंह, सेतु निगम के प्रबन्धन निदेशक राजन मित्तल सहित कार्य करा रहे अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।