परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह ने RTO, ARTO पर की बड़ी कार्यवाही
उत्तर प्रदेश के परिवहन कमिश्नर IAS चन्द्र भूषण सिंह ने सरकार के ख़जाने में कम राजस्व पहुचाने वाले 13 RTO, ARTO को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। कमिश्नर परिवहन ने यह कार्यवाही राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति में शिथिलता बरतने पर लिया है।
ARTO प्रशासन फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा गौतम पर एक्शन
ARTO प्रशासन प्रवर्तन कौशांबी तारकेश्वर मल्ल पर एक्शन
RTO प्रशासन प्रवर्तन उन्नाव अरविंद सिंह पर भी कार्रवाई
ARTO प्रशासन सीतापुर, ARTO प्रवर्तन सीतापुर पर भी एक्शन
फर्रूखबाद, बांदा, कानपुर, आजमगढ़ और अयोध्या में भी एक्शन.