मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में 78 करोड़ रु0 की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया
शिलान्यास की गई परियोजनाओं में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पैडलेगंज से सहारा स्टेट तक रामगढ़ताल रिंग रोड, रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, साइड इण्टरलॉकिंग का कार्य, 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प की परियोजनाएं प्रमुख रूप से शामिल
मुख्यमंत्री ने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में अपनी विधायक निधि से 03 करोड़ रु0 दिए
मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल की सभी विधाओं का मंच होगा, इससे गोरखपुर व पूर्वान्चल के होनहार युवा खेलों में अपना कैरियर बनाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे : मुख्यमंत्री
गोरखपुर विकास प्राधिकरण एक समय-सीमा में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराये और खेल विभाग से एम0ओ0यू0 करके अच्छे कोच उपलब्ध कराये
गोरखपुर में अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए लगभग 150 एकड़ भूमि आरक्षित
प्रदेश सरकार स्पोर्ट्स कोटे से डी0एस0पी0 से लेकर कॉन्सटेबल तक की नौकरियां प्रदान कर रही
नगर निगम तथा जी0डी0ए0 मिलकर 06 कल्याण मण्डपों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करें
गोरखपुर में आज हर जगह एक नयापन देखने को मिल रहा
गोरखपुर में पर्यटन क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा, विभिन्न फिल्मों की शूटिंग हो रही
बेसिक शिक्षा के आधुनिकीकरण तथा सुदृढ़ आधारभूत संरचना पर कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा
प्रदेश ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत एक दिन में 30 करोड़ 21 लाख वृक्षारोपण का रिकॉर्ड बनाया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में 78 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास की गईं परियोजनाओं में भाटी विहार कॉलोनी में 06 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 44 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पैडलेगंज से सहारा स्टेट तक रामगढ़ताल रिंग रोड, 04 करोड़ 03 लाख 16 हजार रुपये की लागत से रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, साइड इण्टरलॉकिंग व अन्य कार्य सहित 11 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प की परियोजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मौलश्री के पौधे का रोपण करने के साथ पी0एम0 स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र/चाभी प्रदान की। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में मुख्यमंत्री ने भी अपनी विधायक निधि से 03 करोड़ रुपये दिए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं गोरखपुर के युवाओं को एक नई सौगात मिल रही है। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल की सभी विधाओं का मंच होगा, जिसमें बैडमिण्टन कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, लॉन टेनिस, प्ले ग्राउण्ड, रनिंग ट्रैक, मल्टी परपज हॉल, पार्क आदि होंगे। इससे गोरखपुर व पूर्वान्चल के होनहार युवा खेलों में अपना कैरियर बनाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जी0डी0ए0) एक समय-सीमा के अंदर इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराये और खेल विभाग से एम0ओ0यू0 करके अच्छे कोच उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए लगभग 150 एकड़ भूमि आरक्षित की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल के क्षेत्र में एक नई उड़ान आयी है और एक नई सोच देखने को मिली है। आज से 09 वर्ष पूर्व स्पोर्ट्स में यह प्रोत्साहन गतिविधियां स्वप्न के सामान थीं, किन्तु आज खेलो इण्डिया, सांसद खेल महाकुम्भ, फिट इंडिया जैसे प्रोत्साहन अभियान के कारण खेलों के प्रति एक नई जागृति देखने को मिल रही है। खेल जीवन के नये रास्ते खोलता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।
प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में एक स्टेडियम, प्रत्येक विकास खण्ड में मिनी स्टेडियम तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान के निर्माण कार्य को तीव्र गति से बढ़ा रही है। प्रदेश सरकार ओलम्पिक खेल, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स एवं अन्य अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ-साथ प्रदेश की शासकीय नौकरियों में भी उन्हें अवसर प्रदान कर रही है। स्पोर्ट्स कोटे से डी0एस0पी0 से लेकर कॉन्सटेबल तक की नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। सरकार ने वह सभी गतिविधियां शुरू की हैं, जिससे खिलाड़ी अपना सारा समय खेल में लगाएं, उसी दिशा में इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेल में इस बार उत्तर प्रदेश ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि सभी प्रकार की खेल गतिविधियों का उत्साहवर्धन करें और इसे आगे बढ़ायें। जैसे कल वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत एक दिन में 30 करोड़ 21 लाख वृक्षारोपण का रिकॉर्ड प्रदेश ने बनाया, जो अभूतपूर्व है। यह वृक्षारोपण पर्यावरण की शुद्धि व रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। पेड़ प्रदूषण को नियंत्रित करते हैं। पेड़ लगाना, उसको बचाना तथा कोई नुकसान न पहुंचाना, इसकी निगरानी करना हम सबकी जिम्मेदारी है। अपने नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का संकल्प सभी में होना चाहिए। इस संकल्प से हम अपने जनपद को कालाजार, इंसेफ्लाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से मुक्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर पंच प्रण के अन्तर्गत जो प्रेरणा दी थी, उस प्रेरणा से सभी नागरिक कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम तथा जी0डी0ए0 मिलकर 06 कल्याण मण्डपों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करेंगे। इन कल्याण मण्डपों में विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य एवं सार्वजनिक कार्यक्रम सम्पन्न हो सकेंगे। विभिन्न विकास परियोजनाएं सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शुरू की जा रही हैं। बाहर से आने वाले लोग गोरखपुर के विकास को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। यहां की चौड़ी सड़कें, रामगढ़ताल, एम्स, फर्टिलाइजर कारखाना आदि को देखकर लोग मुम्बई जैसी अनुभूति करते हैं। गोरखपुर की इस विकास प्रक्रिया में यहां के सभी जनप्रतिनिधियों व नागरिको का भी पूर्ण योगदान है।
फर्टिलाइजर कारखाने में 30 साल पहले जो चहल-पहल थी, आज उससे कहीं ज्यादा चहल-पहल और आर्थिक गतिविधियां देखने को मिलती हैं। शहर के एक कोने पर रामगढ़ताल तथा एम्स और एक कोने पर फर्टिलाइजर कारखाने की जगमगाहट इसकी सुन्दरता को अभूतपूर्व बनाती है। जनपद गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर, महराजगंज आदि सभी जनपदों के लिए 04 लेन रोड कनेक्टविटी है। चिड़ियाघर भी गोरखपुर की सुन्दरता और पर्यटन को आगे बढ़ा रहा है। गोरखपुर में आज हर जगह एक नयापन देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर को स्वच्छ, सुन्दर और प्लास्टिक मुक्त बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। हमारी पहचान स्वच्छता के रूप में हो और सामूहिक प्रयास से ही यह सम्भव है। गोरखपुर में पर्यटन क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है। यहां रामगढ़ताल और चिलुआताल है तो राप्ती, रोहिन नदियां भी हैं, जिनके सौन्दर्यीकरण से गोरखपुर पर्यटकां को आकर्षित कर रहा है। विभिन्न फिल्मों की शूटिंग भी गोरखपुर में अब हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जल-जमाव की समस्या से पूर्णतः मुक्त होने के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है। हमारी पहचान रोजगार और शिक्षा से हो। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा के आधुनिकीकरण तथा सुदृढ़ आधारभूत संरचना पर भी कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1.91 करोड़ विद्यार्थियों को प्रति छात्र/छात्रा की दर से 1200 रुपये की राशि उनके अभिभावकों के खाते में भेजी गयी, जो उनकी यूनीफॉर्म, जूते, बैग, स्वेटर आदि के लिए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण देश के विभिन्न भागों में मूसलाधार बारिश के कारण भयंकर बाढ़ की घटनाएं देखने को मिल रही है। यह अनियोजित शहरी विकास के कारण भी है। अतः हमें उस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सम्पत्ति राष्ट्र की सम्पत्ति है, इनका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम को सांसद रवि किशन एवं महापौर डा0 मंगलेश श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।